नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, मुम्बई के अस्पताल में किया गया एडमिट

मुम्बई : जाने-माने फिल्म व थिएटर एक्टर और 70 के दशक में समानंतर सिनेमा के जरिए अपनी एक अनूठी पहचान बनानेवाले नसीरुद्दीन शाह को मुम्बई के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने कहा, “नसीर साहब को निमोनिया हुआ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.” रत्ना पाठक शाह ने  आगे कहा, “उनके फेफड़ों में निमोनिया का एक पैच पाया गया है, जिसकी जांच के लिए दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मगर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें कोविड अथवा अन्य कोई बीमारी नहीं है.” उल्लेखनीय है 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह को खार के उसी हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दिलीप कुमार को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते एक बार फिर से भर्ती कराया गया है. नसीरुद्दीन शाह के सेक्रेटरी जयराज ने जानकारी साझा करते हुए कहा, “डॉक्टर नसीरुद्दीन शाह की जांच और इलाज में जुटे हुए हैं. डॉक्टर की सलाह पर उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. सेहत में होनेवाले सुधार के मद्देनजर डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के बारे में कोई फैसला करेंगे.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com