उत्तराखंड एसटीएफ (STF) और पंतनगर पुलिस को नशा तस्कर को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, इस मामले में टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार तस्कर छत्तीसगढ़ से टैक्सी से गांजा लेकर आ रहा था। इसी बीच चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 37 किलो गांजे समेत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पंतनगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मटकोटा महादेव मंदिर के पास चैकिंग अभियान चलाया। इसी बीच वाहन (TUV 300) को रोका। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 37 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
एसपी सिटी ने बताया कि गांजा ऐसी जगह पर रख कर लाया जा रहा था, जो किसी को शक नहीं हो। एसएसपी ने बताया कि गांजा वाहन के पिछले हिस्से में जहां नंबर प्लेट लगाई जाती है, वहां पर जगह बना कर नशा लाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल पुत्र छोटे लाल निवासी वार्ड दो आजाद नगर ट्रांजिट कैम्प बताया।
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बरामद गांजे की कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इसके अतिरिक्त तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गांजे को छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर से लेकर आया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal