अक्सर व्रत में समझ नहीं आता कि क्या खाएं, क्या न खाए। तो इस नवरात्र के व्रत में साबूदाने से बने व्यंजनो को अपने भोजन के साथ खाएं।
इस संड़े घर पर ऐसे बनाएं ड्राई चिल्ली मशरूम, बनाने में आसान खाने में Tasty
जानिए बेबी पोटैटो मंचूरियन की आसान विधिएक छोटे पैन में घी गर्म करके उसमें सूखे मेवे डाल कर इसे एक से दो मिनट तक भूनें। अब इसमें साबूदाने का पाउडर मिक्स करके इसमें डाल दें। इसी मिक्सचर में इलायची के पाउडर भी डाल कर सभी को अच्छे से मिला दें। जब मिक्सचर हल्का गर्म हो तभी इसके लड्डू बनाना शुरु कर दें। इसी प्रकार से सारे लड्डूओं को ऐसे ही बना लें। इसे आप एयर टाइट डब्बे में बंद करके काफी दिनों तक इसका आनंद ले सकते हैं।