जजपा महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अनाज मंडियों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर सभी सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी।
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को लोहारू हलके का दौरा करते हुए अनाज मंडियों का निरीक्षण किया और सरसों खरीद को लेकर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी पहले नवरात्र पर प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी तथा सभी उम्मीदवार मजबूत और शिक्षित होंगे। उन्होंने गठबंधन टूटने पर कहा कि राजनीति फिक्सिंग से नहीं हो सकती है।
हम मुद्दों के आधार पर भाजपा के साथ 20 फीसदी के हिस्सेदार थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद नई सरकार में शामिल होने का औचित्य नहीं बचा था। इस मौके पर विजय सिंह गोठड़ा सहित अनेक जेजेपी कार्यकर्ता उनके साथ थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal