नवरात्री : 17 से 25 अक्तूबर तक महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जोरदार अभियान चलाएगी योगी सरकार

यूपी सरकार 17 से 25 अक्तूबर तक महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जोरदार अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बैठक की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जो कि पुलिस व शिक्षा विभाग की मदद से चलाया जाएगा।

अभियान की पूरी कार्ययोजना जल्द सामने आएगी।बता दें कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

हाथरस कांड और फिर बलरामपुर में दुष्कर्म के मामले ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है इसलिए अब सरकार इस मामले पर कोई समझौता नहीं करना चाहती।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com