आप सभी को बता दें कि नवरात्र…यानि हिंदुओं का एक पवित्र और पावन त्यौहार जो 9 दिनों तक चलता है, और इन नौं दिनों तक केवल मां दुर्गा की स्तुति होती है. ऐसे में इन नौ दिनों में मां के अलग-अलग 9 रूपों के निमित्त व्रत किए जाते हैं और इन नौ दिनों में बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं. आप सभी को बता दें कि नवरात्र पर्व पर लोग अपनों को खास विशेज, इमेज भेजकर भी उन्हे नवरात्र की शुभकामनाएं देते हैं और इसके अलावा नवरात्र के मौके पर लोग शुभकामनाओं भरे मैसेज भी अपनों के साथ साझा करते हैं. ऐसे में यह सभी मैसेज अपने फोन या फिर सोशल मीडिया अकाउंट से लोग अपनों को भेज सकते हैं और अपने परिजनों, दोस्तों, परिवारवालों तक अपने शुभ संदेश पहुंचा सकते हैं. आज हम आपको वही सन्देश बताने जा रहे हैं जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं. आइए जानते हैं.
1. उसकी शरण में ये सारा जहां है
चरणों में उसके मेरा नमन है
हम सभी उसके चरणों की धूल हैं
मां-बेटे के ये रिश्ते अमूल्य हैं.
2. वो जगत की पालनहार है मेरी मां
वो संसार में मुक्ति का धाम है मां
हमारी श्रद्धा भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा का ही तो अवतार है मां.
3. देवी के चरण आपके द्वार आएं
खुशियों की बारिश में सब नहाएं
दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं.
4. जीवन में हर मनोकामना हो पूरी
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी
शीश नवा कर करें मां जगदंबा से विनती
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी.
5. माता रानी चली आपके द्वार
जगत जननी के देखो 16 श्रंगार
जीवन में आपको कभी ना मिले हार
सुख और समृद्ध रहे आपका परिवार
6. जीवन में हर लम्हा खुश रहें
मुश्किलें हों तो मां को याद करें
वो भक्तों पर दया करती है
आपके परिवार को आबाद करती है.