नलों में आया कीड़े वाला गंदा पानी, पीएचई के दावों की पोल खुली, पार्षद ने लगाई फटकार

गंदे पानी को लेकर प्रदेशभर में हल्ला मचा हुआ है, वहीं आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र में नलों में पानी के साथ कीड़े भी आए। यह देख रहवासियों ने पार्षद को कीड़े वाले पानी का फोटो भेजा और शिकायत की। इंदौर की घटना के बाद पीएचई अधिकारी गंदे पानी की शिकायत का निराकरण करने की बात का रहे हैं, वहीं शहर में लगातार गंदा पानी आ रहा है।

इंदौर के भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद शहर में जल सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायत आई और उनके निराकरण का दावा अधिकारी करते रहे, लेकिन फिर भी शहर में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है और कई जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या है, जिसे सुधारा जाना बहुत जरूरी है।

आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र के वार्ड 21 में जल प्रदाय के दौरान नलों से कई घरों में गंदा, बदबूदार और कीड़ों वाला पानी आया, जिसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने गंदा पानी बोतल में भरकर उसका फोटो खींचा और क्षेत्रीय पार्षद अर्पित दुबे को भेजा। इसके बाद पार्षद ने तत्काल अधिकारियों को फोन लगाया। साथ ही पार्षद ने मीडिया को भी मौके पर बुलवाकर पानी का निरीक्षण करवाया।

इधर पीएचई अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ढूंढा जाएगा और जहां खामियां मिलेंगी, वहां सुधार करवा लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com