पारंपरिक रूप से देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को ही ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराते हैं लेकिन इस वर्ष पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई और प्रेरणा से बनी आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नवीकरण के बाद राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे. इस स्मारक में एक नया संग्रहालय भी बनाया गया है.
एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, इस ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और इंडियन नेशनल आर्मी(आईएनए) के सैनिक आर.एस. छिकारा के अलावा अन्य लोग शामिल होंगे. बता दें आजाद हिंद सरकार की स्थापना 21 अक्टूबर, 1943 को की गई थी.
समारोह के दौरान आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला
इस समारोह के संपन्न होने तक लाल किला आम लोगों और आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. प्रधानमंत्री आजाद हिंद फौज या आईएनए को समर्पित एक संग्रहालय की आधारशिला भी रखेंगे.
इससे पहले बुधवार (17 अक्टूबर) को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर को लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो संवाद के दौरान यह घोषणा की थी.
पीएम मोदी ने उन शख्सियतों के योगदान का जश्न मनाने के लिए अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों पर विस्तार से चर्चा की थी जिन्हें उनके मुताबिक कांग्रेस ने अपने कई दशकों के कार्यकाल के दौरान अनदेखा किया.
पुलिस स्मारक का उद्घाटन करेंगे पीएम
रविवार को पीएम मोदी नवीकरण के बाद राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे. इस स्मारक में एक नया संग्रहालय भी बनाया गया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उनके दो राज्य मंत्री किरण रिजिजु और हंसराज जी अहीर सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस इकाई के शीर्ष अधिकारी 21 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में मौजूद होंगे.