सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार नक्सली हमले की जांच को रोक रही है. बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से लगातार मांग की गई कि केस को जांच के लिए राज्य सरकार को ट्रांसफर किया जाए और एनआईए की जांच रिपोर्ट को साझा किया जाए. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 39 लोगों को आरोपी बनाया था, लेकिन जांच पूरी होने के पहले ही बंद कर दी गई.