नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार…

नए साल के जश्न में हुडदंगी खलल नहीं डाल पाएंगे। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी कर रखी है। सुरक्षा के मद्देनजर एआई आधारित कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इनका इस्तेमाल संदिग्धों पर नजर रखने के लिए होगा। करीब 600 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है।

नए साल के इस्तकबाल के लिए दिल्ली तैयार है। मंगलवार दोपहर बाद से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जश्न शुरू हो जाएगा। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत लुटियन की दिल्ली में होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर रखी है। भीड़ बढ़ने के साथ कनॉट प्लेस व इंडिया गेट से जुड़े रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रात आठ बजे से बंद हो जाएगी। इस दौरान सारे वाहन दूसरे रास्तों पर डायवर्ट होंगे। वहीं, नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकासी संभव नहीं होगी।

उधर, सुरक्षा के मद्देनजर एआई आधारित कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इनका इस्तेमाल संदिग्धों पर नजर रखने के लिए होगा। 360 डिग्री कैमरों से लैस इक्षणा की मॉनिटरिंग एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर से हो रही रही है। इस सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज है। भीड़-भाड़ में घूमते संदिग्धों को कैमरा पहचान कर इक्षणा फौरन पुलिस को जानकारी देगा। इसके बाद पुलिस के योद्धा संदिग्धों को काबू में कर लेंगे। वहीं, करीब 600 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है।

हिफाजत करेंगे इक्षणा और योद्धा
योद्धा दिल्ली पुलिस का एक हाईटेक वाहन है। योद्धा वाहन में कमांडो को तैनात किया जाएगा। कमांडो के पास एंटी राइट गियर से लेकर भीड़ और हुड़दंगियों से निपटने के उपकरण होंगे। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 600 पुलिस कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा पुलिस पिकेट बनाए जाएंगे। यहां मोटरसाइकिल पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेग। साथ ही सादी वर्दी में पुलिस के जवान भी भीड़ में तैनात रहेंगे।

बिना अनुमति प्रदर्शन की इजाजत नहीं
नए साल के जश्न के दौरान सियासी पार्टी या संगठन बिना इजाजत प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। नई जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी। साथ ही बस स्टैंड से लेकर मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजार में पैरामिलिट्री फ़ोर्स के साथ पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे।

ये मार्ग हो जाएंगे बंद
गोलचक्कर (आर/ए ) मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी फुट, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जी.पी.ओ., पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और आर/ए विंडसर प्लेस।

पार्किंग व्यवस्था (कनॉट प्लेस के लिए)
गोल डाक खाना के पास,काली बाड़ी मार्ग,पंडित पंत मार्ग,भाई वीर सिंह मार्ग, एआईआर के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक,डी.डी. पर मिंटो रोड के पास। उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र,आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाडग़ंज की ओर पंचकुइयां रोड के पास, कोपरनिकस लेन पर के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास और साथ ही के.जी. मार्ग से सी. हेक्सागन की ओर,आर/ए बंगाली मार्केट के पास – बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर,विंडसर प्लेस के पास,राजेंद्र प्रसाद रोड,रायसीना रोड,पेशवा रोड पर गोले मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग और आर.के. आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड,जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर आर/ए बूटा सिंह के पास। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।

इंडिया गेट पर नए साल की पूर्व संध्या पर वाहनों पर प्रतिबंध
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास पैदल और वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था की है। पैदल यात्रियों की अधिक आवाजाही होने पर, वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन जगहों से यातायात परिवर्तित रहेगा। क्यू-पॉइंट, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए सुनहरी मस्जिद,आर/ए मार-जनपथ,राजपथ रफी मार्ग,आर/ए विंडसर प्लेस,आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ,केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड,आर/ए मंडी हाउस,डब्ल्यू-पॉइंट,मथुरा रोड-पुराना किला रोड,मथुरा रोड-शेर शाह रोड,एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड।

आज रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने की नहीं मिलेगी अनुमति
डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। मंगलवार को राजीव चौक स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक स्टेशन के लिए क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। नेटवर्क के बाकी हिस्सों में मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

ये करें
ट्रैफिक पुलिस ने आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह कम है।

ये ना करें
शराब पीकर वाहन चलाया तो इन धाराओं में मामला दर्ज होगा
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर धारा 185 एमवीए के तहत।
तेज गति से गाड़ी चलाने पर धारा 112/183 एमवीए के तहत।
स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर धारा 184 एमवीए के तहत।
35 हजार रुपये का तक जुर्माना, लाइसेंस जब्त व जेल भी हो सकती है।

7 एसीपी, 38 इंस्पेक्टर, 329 एसआई व एएसआई और 161 महिला पुलिसकर्मी तैनात
दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि नए साल के समारोह के दौरान जिले में 21 बस स्टॉप, 15 होटल व मॉल के अलावा 35 संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग स्टाफ के अलावा सात एसीपी, 38 इंस्पेक्टर, 329 एसआई व एएसआई और 161 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 27 चेकप्वाइंट बनाने के साथ ही 57 स्थानों पर पिकेट लगाकर ब्रेथ एनालाइजर समेत पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले लोगों की जांच के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा 14 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), 16 पीसीआर वैन, 60 मोटरसाइकिलों समेत पुलिसकर्मी जिले में जगह जगह तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है।

कनॉट प्लेस में 398 ट्रैफिक कर्मी तैनात
सिर्फ नई दिल्ली जिले मेें 398 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। साथ में स्थानीय पुलिस के अलावा पीसीआर यूनिट के पुलिसकर्मी भी होंगे। ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकडऩे के लिए विभिन्न चौराहों, मार्गों व होटल-पब के पास 398 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com