नए फोन के आने से पहले, अब इतना सस्ता हुआ ये धमाकेदार स्मार्टफोन

 iQOO 13 को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस बीच नए फोन की लॉन्चिंग से पहले iQOO 12 की कीमत भारत में घटा दी गई है। इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 59,999 रुपये थी। हालांकि, अब इसकी कीमत घटाकर 52,999 रुपये हो गई है। इसके लिए अलावा ग्राहक चुनिंदा बैंक ऑफर्स के जरिए 3,000 रुपये तक अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। iQOO 12 पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे पुराने फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं। नई कीमत को अमेजन इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है।

iQOO 12 के फीचर्स

iQOO 12 एक डुअल-सिम हैंडसेट है जो Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 6.78-इंच क्वाड-HD LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और लो लाइट डिमिंग के लिए 2,160Hz PWM को सपोर्ट करता है।

ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप और बेहतर गेमिंग के लिए iQoo का Q1 चिप के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। इसमें चार कूलिंग ज़ोन के साथ 6,010 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 16MP कैमरे के साथ आता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

आ रहा है iQOO 13

अगर आप नए फोन के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि iQOO 13 को आधिकारिक तौर पर 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में हमें इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी है। चीन में इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें iQOO का Q2 गेमिंग चिप भी दिया गया है और ये नया फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है।

चीन में iQOO 13 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,400 रुपये) तक तय की गई है। इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ 6.82-इंच 2K BOE Q10 OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com