नए जम्मू रेलवे डिवीजन से मिलेगा रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉंफ्रेंसग के जरिए जम्मू रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में एक टर्मिनल स्टेशन सहित कई रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मोदी तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।

एक बयान के अनुसार, जम्मू संभाग को भारत के अन्य क्षेत्रों से रेल से जुड़ने की स्थानीय लोगों की मांग पूरी होगी।इसमें कहा गया है कि नया संभाग रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बुनियादी ढांचे का विकास करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा तथा क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

ये हैं चार नए डीवीजन
जम्मू में मुख्यालय वाले इस नव निर्मित डिवीजन में फिरोजपुर डिवीजन का पुनर्गठन शामिल होगा। इसके अधिकार क्षेत्र में निम्न सेक्शन शामिल होंगे।

पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किमी)
भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी)
बटाला -पठानकोट (68.17 किमी)
पठानकोट-जोगिंदर नगर ( नैरो गेज सेक्शन, 163.72 किमी)
इन खंडों की कुल लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी।

वर्तमान में भारतीय रेलवे देश भर में 68 डिवीजनों के साथ 17 जोन संचालित करती है। इस डिवीजन के निर्माण के साथ भारतीय रेलवे के 17 जोनों के अंतर्गत 70 डिवीजन हो जाएंगे। तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
वर्तमान में जम्मू और कश्मीर में रेलवे सेवाओं का प्रबंधन उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन द्वारा किया जाता है। दिल्ली से कश्मीर के लिए ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन के संबंध में, रेलवे सुरक्षा आयुक्त 7 और 8 जनवरी को वैधानिक निरीक्षण और अंतिम परीक्षण करेंगे।

चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज शामिल
देश का पहला केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज शामिल है। रियासी जिले में मौजू चिनाब रेल पुल नदी तल से 359 मीटर (1,178 फीट) ऊपर है। यह पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com