भारत में ईसीजी सपोर्ट के साथ मेवोफिट ने Thrust फिटनेस वॉच लॉन्च करने के एक महीने बाद नया स्मार्टवॉच MevoFit Race Space पेश किया है. इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें आपको सभी एप्स के नोटिफिकेशन मिलेंगे और इसमें म्यूजिक प्लेयर भी मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 8,990 रुपये है.
इस खास डिवाइस में 1.3 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है.इसमें 170mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 30 दिन की स्टैंडबाय का दावा किया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसकी बॉडी जिंक एलॉय और प्लास्टिक की बनी है.इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP 67 रेटिंग मिली है.
कंपनी ने इसमें हर्ट रेट मॉनिटर के साथ स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर भी है. इसमें स्पोर्ट्स, वॉकिंग, रनिंग जैसे 7 मोड्स दिए गए हैं। इस वॉच पर फोन कॉल और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन मिलेंगे. इस स्मार्टवॉच को अमेजन और मेवोफिट की साइट से खरीदा जा सकता है.