टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कीपिंग तकनीक सहित कई पहलुओं को लेकर महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करना ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने नतीजे दिए हैं जो अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सब नतीजों का खेल है। जो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें पता नहीं है कि उसने हर जगह नतीजे दिए हैं।’ किरमानी ने कहा, ‘आजकल हर जगह नतीजे देखे जाते हैं, तकनीक नहीं।’किरमानी ने धोनी के अलावा टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली की अगुवाई वाली टीम ने अपना असली दम वन-डे सीरीज में दिखाया। टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद द. अफ्रीका दौरे पर जोरदार वापसी करते हुए वन-डे सीरीज 5-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
उन्होंने न सिर्फ धोनी की विकेटकीपिंग की तारीफ की बल्कि उनकी कप्तानी की भी तारीफ की और कहा कि धोनी ने टीम को तीनों फॉर्मेट में टॉप पर ले गया था। उसमें टीम की अगुवाई करने की गजब की क्षमता रही। टीम ने उनकी कप्तानी में हर जगह नतीजे दिए।