टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के फील्डिंग कोच कोच आर.श्रीधर का नाम भी जुड़ गया है। श्रीधर का कहना है कि धोनी ज्यादातर समय प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेते हैं। इसके बावजूद उनकी स्टम्प और रनआउट करने की कला बेहद शानदार है।
श्रीधर ने कहा, ‘विकेटकीपिंग करने में धोनी को महारथ हासिल है। धोनी की असाधारण विकेटकीपिंग पर रिसर्च होना चाहिए, जिसे मैं ‘द माही वे’ नाम देना चाहूंगा।
36 साल का क्रिकेटर होने के बावजूद उनकी कलात्मक विकेटकीपिंग की तुलना आज के युवाओं से नहीं की जा सकती, जो फिटनेस के मुकाबले में उनसे ज्यादा बेहतर हैं। बता दें कि धोनी ने 316 वनडे मैचों में 295 कैच और 106 स्टम्प किए हैं।
श्रीधर का कहना है कि एक स्पिन गेंदबाज के सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल काम है, लेकिन विकेट के पीछे एमएस धोनीइस काम को बखूबी निभाते हैं। उनके हाथों की तेजी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी अपने घुटने टेक देता है।
एक समय वो भी था जब धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर टीम के चयनकर्ताओं ने बड़े सवाल उठाए थे, लेकिन धोनी ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग पर लगातार काम किया और खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया।