धार और नेमावर की घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

भोपाल, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। देवास जिले के नेमावर में पांच लोगों को हत्या करके शवों को खेत में गहरा गड्ढा करके गाड़ दिया। इस घटना के बाद अब धार में एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सरकार का असर खत्म हो गया है। असामाजिक तत्व बेलगाम हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

धार में जिस तरह की घटना सामने आई है, उससे जाहिर होता है कि पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। देवास के नेमावर में भी जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उससे भी यह संदेश मिलता है। इसके बाद भी सरकार के स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बैठक करने से काम नहीं चलेगा, सख्त कदम उठाने होंगे। उधर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट किया कि धार में एक महिला को निर्वस्त्र करके सरेआम पीटा जाता है। महिला अपराध में मध्य प्रदेश देश में फिर से परचम लहरा रहा है पर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। News Updating…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com