धर्मेंद्र ने पोते करण देओल को लेकर किया खुलासा…

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। देओल फैमिली करण के डेब्यू को लेकर काफ़ी उत्साहित है। ख़ुद धर्मेंद्र, सनी और करण के साथ पल पल दिल के पास फ़िल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं।

दर्शकों ने देओल परिवार की तीनों पीढ़ियों को एक साथ टीवी शोज़ में भी देखा होगा। फ़िल्म के ट्रेलर लांच में धर्मेंद्र ख़ुद मौजूद रहे थे। पोते के डेब्यू को लेकर धर्मेंद्र की ख़ुशी सोशल मीडिया में भी उनकी पोस्टों के ज़रिए झलक रही है।

हाल ही में धर्मेंद्र ने करण के बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो स्केटिंग के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। पैरों में स्केट्स और सिर पर हेलमेट लगाए करण स्केटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

धर्मेंद्र ने इस फोटो के साथ लिखा है- करण, मेरा प्यारा पोता। यह छोटा बच्चा पल पल दिल के पास में एक दुस्साहसी पर्वतारोही का किरदार निभा रहा है।

https://www.instagram.com/p/B2a-l7Ln0kX/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके साथ धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि करण ने सारे स्टंट्स ख़ुद किये हैं, बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया। देओल परिवार में धर्मेंद्र और सनी देओल की इमेज रोमांटिक हीरो के साथ ज़बर्दस्त एक्शन हीरो की भी रही है। दोनों ने पर्दे पर अपने मैचोइज़्म से सालों तक दर्शकों को प्रभावित किया है।

https://www.instagram.com/p/B1nZ8USHbit/?utm_source=ig_web_copy_link

पल पल दिल के पास को सनी देओल ने ख़ुद डायरेक्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने फ़िल्म डायरेक्ट करने की वजह बताते हुए कहा था कि देओल परिवार के लिए भी डायरेक्टर ढूंढना आसान नहीं होता। पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। करण के साथ इस फ़िल्म से सहर बाम्बा भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com