'द. अफ्रीका पिंक वन-डे में करेगी जोरदार वापसी, डीविलियर्स फूंकेंगे टीम में नई जान'

‘द. अफ्रीका पिंक वन-डे में करेगी जोरदार वापसी, डीविलियर्स फूंकेंगे टीम में नई जान’

दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है। पहले तीसरा टेस्ट जीता और उसके बाद लगातार तीन वन-डे जीते। कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और सबसे खास बात यह है कि भारत पहली बार द. अफ्रीकामें सीरीज जीतते हुए दिखाई दे रही है। 'द. अफ्रीका पिंक वन-डे में करेगी जोरदार वापसी, डीविलियर्स फूंकेंगे टीम में नई जान'इस बीच तीसरे वन-डे में द. अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह रही कि उनके ऑल राउंडर जेपी डुमिनी फॉर्म में लौटते हुए नजर आए। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए और बल्ले से 51 रन की पारी खेली। अपने इस प्रर्दशन से डुमिनी ने साबित किया कि क्लास हमेशा रहती है, फॉर्म आती-जाती रहती है। 

तीसरे वन-डे के बाद मीडिया से बात करते हुए डुमिनी ने कहा कि प्रोटियाज चौथे वन-डे में जोरदार वापसी कर सकती है। 10 फरवरी को खेले जाने वाले पिंक वन-डे में एबी डीविलियर्स टीम में वापसी करेंगे और उनके आने से टीम में नई जान आएगी। डीविलियर्स की तारीफ करते हुए डुमिनी ने कहा कि उनके अंदर टीम में नया आत्मविश्वास जगाने की काबिलियत है। 

डुमिनी ने कहा कि डीविलियर्स की वापसी से टीम को नई ऊर्जा मिलेगी। वह वन-डे में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अभी हम इस सीरीज को हारे नहीं हैं। अभी भी हमारे पास सीरीज बचाने का मौका है और डीविलियर्स के आने से हमारी यह उम्मीद और भी बढ़ जाती है। 

डुमिनी ने की टीम इंडिया का तारीफ

डुमिनी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने परिस्थितियों को भुनाने में कोई गलती नहीं की। उनकी टीम ने पिच और कंडिशन के मुताबिक खेल दिखाया है। खास कर उनके स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की है। हमारे बल्लेबाज उनकी गुगली पढ़ने में नाकाम रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com