दो से पांच दिसंबर तक आयोजित होगा केंद्रीय एजेंसियों का वार्षिक सम्मेलन, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन अगले महीने डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शिरकत करेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्यों के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन दो से पांच दिसंबर तक आयोजित होगा। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार वार्षिक सम्मेलन का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा। उन्होंने बताया कि खुफिया ब्यूरो द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन के शुरुआती सत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। जबकि समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधित करने की तैयारी है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के शुरुआती और समापन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की संभावना है। 

भागीदारी करने वाले पुलिस अधिकारियों को उनके कार्यालय मुख्यालयों से एक वेबिनार मंच पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, प्रौद्योगिकी आधारित सुरक्षा उपकरण, सीमा सुरक्षा, सोशल मीडिया नीति, साइबर अपराध, आतंकवाद, कट्टरवाद रोधी कार्रवाई और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के सामने चुनौतियों जैसे विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे।

सभी राज्यों, केंद्र-शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार में डीजीपी और आईजीपी स्तर के करीब 250 अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) इसके लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराएगा।

पुलिस के महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का सम्मेलन हर साल आयोजित होता है, जिसमें राज्यों और केंद्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आंतरिक सुरक्षा, विभिन्न अपराधों और उभरती चुनौतियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के बाहर इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
पिछले छह सम्मेलन गुवाहाटी, गुजरात में कच्छ के रण, हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर में बीएसएफ अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी, गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com