गांवों में लोग आज भी परम्पराओं और मान्यताओं को लेकर चलते है। यहां पर लोग अपनी परम्पराओं के लिए कुछ भी करते है। बंगलुरु के ग्रामीण क्षेत्रों में दो लडक़ों की शादी करवाना आम बात है। ये एक ऐसी परंपरा है जिसे गुप्त रखा जाता है। जिससे उस क्षेत्र में अच्छी बारिश हो।
बारिश के लिए करवाई गयी इस अनोखी शादी में एक लडक़ा दूल्हे की पोशाक में तैयार था तो दूसरा लडक़ा दुल्हन की पोशाक में। फिर इन लडक़ों की शादी करवाई गई। गांव वालों का कहना है कि यह शादी पर्याप्त बारिश लाने के लिए की गई पूजा का एक हिस्सा है। गांव वालों का मानना है कि इस शादी से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी और गांव समृद्ध होंगे। मंदिर में संपन्न हुए इस विवाह में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लडक़ों की शादी का यह रिवाज ‘हाराके‘ परंपरा का एक हिस्सा है। पूरे क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए दो लडक़ों को चुना जाता है, फिर उन्हें दूल्हा-दुल्हन की पोशाकों में सजाया जाता है। इस समृद्धि की शुरुआत बारिश के साथ होती है।