
आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स (IPPAWARDS) के विजेताओं की घोषणा हो गई है। इस सूची में दो भारतीयों का नाम शामिल है। इस सूची में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की रहने वाली डिंपी भलोतिया का नाम है। पहले नंबर पर कर्नाटक के श्रीकुमार कृष्णन हैं। कृष्णन ने अवॉर्ड विनिंग फोटो अपने iPhone 6S की मदद से ली थी। डिम्पी का नाम सीरीज कैटेगरी और श्रीकुमार का नाम सनसेट कैटेगरी में शामिल है।
ये बने फोटोग्राफर ऑफ द ईयर: आईफोन की इस फोटोग्राफी कॉम्पटीशन में ग्रैंड प्राइस विजेता और फोटोग्राफी ऑफ द ईयर का खिताब ईटली की गैब्रिएला सिगिलिआनो को मिला है। यह अवॉर्ड गैब्रिएला की एंट्री बिग सिस्टर के लिए मिला है। यह फोटो गैब्रिएला ने अपने iPhone X से खींची है। सूची में शामिल अन्य लोगों की बात करें तो इसमें पुर्तगाल के डियोगो लेज (सी स्ट्रिप्स), रूस की यूलिया इब्रेवा (सॉरी, नो मूवी टुडे) और चीन के पेंड हाओ (अक्रॉस) शामिल हैं।

श्रीकुमार कृष्णन की फोटो ‘पियर्सिंग द स्काई’ को पहला खिताब मिला है। इसे बेंगलुरु, भारत में खींचा गया है।
दूसरा खिताब डिंपी भलोतिया को उनकी वी रन यू फ्लाई फोटो पर मिला है। इसकी लोकेशन तमिलनाडु है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal