दो नागा साधुओ का माइनस 10 डिग्री की कड़कड़ाती ठंड में खुले बदन ध्यान

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई मामला गरमाया रहता है. कभी किसी की तस्वीर को लेकर चर्चा होती है, तो कभी किसी वीडियो को लेकर माहौल गर्म हो जाता है. इनमें कई बार चीजें दिल को सुकून दे जाती है, तो कई बार चीजों को देखकर हैरानी भी होता है. इस नए वीडियो को देखने के बाद लोगों की यही हालत है. क्योंकि, यह कोई साधारण या सेलिब्रिटी का कोई वीडियो नहीं है. बल्कि, दो नागा साधुओं का वीडियो है, जो माइनस 10 डिग्री की कड़कड़ाती ठंड में खुले बदन ध्यान कर रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इन दिनों शीतलहर जारी है. लोग ठंड से परेशान हैं. ऐसे में दो नागा साधु बिना कपड़ों के माइनस दस डिग्री तापमान में ध्यान कर रहे हैं. ठंड का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि हल्की-हल्की वहां बर्फबारी भी हो रही है.

इसके बावजूद दोनों साधु ध्यान में लीन हैं. इस वीडियो को IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘-10 डिग्री तापमान पर ठंड से बचाने वाले कोई आधुनिक कपड़े नहीं… ये सिर्फ ध्यान, श्रद्धा, औऱ भक्ति की शक्ति से संभव है. मानव शरीर की क्षमता अकल्पनीय है. इसे जानने के लिए अंदर झांकना पड़ता है, जिसके लिए प्राचीन भारत ने दुनिया को मेडिटेशन, योगा तोहफे में दिया है’.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इनके कायल हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. जबकि, तीन सौ लोगों ने रिट्वीट किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com