बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लेखक दिलीप झा टेलीविजन कार्यक्रमों के अलावा दो नए बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं.

इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में झा ने बताया, “मैं इस साल दो फिल्में कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि इनमें से एक की घोषणा मार्च में की जाएगी.
इसमें लेखक के साथ-साथ मैं को-प्रोड्यूसर भी हूं. दोनों ही फिल्में बायोपिक हैं. इसे इस तरह से योजनाबद्ध नहीं किया गया कि सिर्फ बायोपिक ही बनाई जाएगी, लेकिन इन दोनों परियोजनाओं की स्क्रिप्टिंग तेजी से हो गई.”
इन फिल्मों में किन हस्तियों के बारे में दिखाई जाएगी इसका खुलासा किए बगैर उन्होंने कहा, “ये आज के लोग हैं. सामाजिक रूप से इनका योगदान अहम रहा है. इनमें से कोई भी स्पोर्ट्स बायोपिक नहीं है. ये सामाजिक परिवर्तन की महान प्रेरक कहानियां हैं.”
टेलीविजन धारावाहिकों ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ के लेखक का कहना है कि वह बायोपिक के प्रति स्वाभाविक तौर पर उत्सुक हो जाते हैं.
बता दें कि लेखक की फिल्म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को दर्शकों की सराहना मिली थी, इस फिल्म ने सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि फिल्म देखने वाले आम दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी है. अब देखना होगा कि दिलीप झा अपनी आने वाली दो बायोपिक के जरिए कैसे कमाल दिखा पाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal