प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान वह श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में भी पहुंचे। यहां उन्होंने एक हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि भारत की संत परंपरा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के लिए काफी काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है। इसकी प्रेरणा उन्हें सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामय: की अवधारणा से मिली।
										
पीएम हेलीकॉप्टर से मैसूर से करीब 85 किमी उत्तर में स्थित जैन देवता गोमतेश्वर के अभिषेक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्ल्ड कांग्रेस को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इसके जरिये आईटी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और दुनिया भारत की तरफ आकर्षित होगी। पीएम ने टेक्नालॉजी को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal