निर्भया के दोषी अक्षय कुमार सिंह ने 20 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए फिर नई चाल चली है। उसने एक ऐसी याचिका डाली है जिसके चलते 20 मार्च को होने वाली फांसी भी टल सकती है। जानिए क्या है पूरा मामला…

निर्भया के दोषी अक्षय ने मंगलवार शाम राष्ट्रपति के पास दूसरी दया याचिका भेज दी। उसने यह याचिका जेल प्रशासन को सौंपी। जेल प्रशासन ने याचिका को दिल्ली सरकार के पास भेज दिया। दिल्ली सरकार ने याचिका को खारिज करते हुए उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया है।
जेल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम निर्भया के दोषी अक्षय ठाकुर ने राष्ट्रपति के नाम से जेल प्रशासन को दूसरी दया याचिका दी। याचिका में अक्षय ने कहा है कि उसकी पहली याचिका खारिज कर दी गई।
उस याचिका में सभी तथ्य नहीं थे। याचिका में उसने राष्ट्रपति से फांसी की सजा माफ करने और उसे उम्र कैद में तब्दील करने की मांग की है। जेल के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जेल मैनुअल के मुताबिक फांसी की सजा पाए दोषी जेल प्रशासन को कोई याचिका देता है तो जेल प्रशासन को उसे संबंधित जगह पर भेजना होगा।
हालांकि अधिकारिक सूत्रों का यह भी कहना है कि इस याचिका से दोषी की सजा पर कोई रोक नहीं लगेगी और याचिका के खारिज होने के बाद उसे 14 दिन की मोहलत भी नहीं मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal