आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने जाएंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे वह अपने निवास पर नव-निर्वाचित पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
दोपहर एक बजे मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सिसोदिया शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर जानकारी देंगे। देश के दिल दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की ऐसी आंधी चली जिससे न सिर्फ भाजपा के मंसूबों पर पानी फिर गया बल्कि कांग्रेस भी पूरी तरह उजड़ गई।
दिल्ली ने आप के ‘अच्छे बीते पांच साल’ के दावे पर मुहर लगाते हुए अगले पांच साल के लिए ‘लगे रहो केजरीवाल’ का जनादेश दिया। मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में आप ने ऐतिहासिक प्रदर्शन दोहराते हुए 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में जबरदस्त वापसी की।
वहीं, लोकसभा चुनाव में 57 फीसदी वोटों के साथ सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा पांच सीटों के फायदे के साथ सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गई। दूसरी ओर, 15 साल दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस का पिछली बार की ही तरह इस बार भी खाता नहीं खुला है