देशभर मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ-साथ जांच भी तेज हो गई है। 24 सितंबर को देश में 13, 41,535 नमूनों की जांच की गई थी। 25 सितंबर तक देश में 7,02,69,975 नमूनों की जांच हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने यह जानकारी दी। बता दें कि 23 सितंबर तक देश में 6,74,36,031 नमूनों का टेस्ट किया गया था।

देश में 59 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 85,362 मामलों के साथ 1,098 मौतें दर्ज की गई हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,03,933 तक पहुंच गया है, जिसमें से 9,60,969 एक्टिव केस हैं।
जबकि 48,49,585 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 93,379 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal