प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को IIT गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए ये कार्यक्रम नया अनुभव है क्योंकि कोरोना के कारण काफी कुछ बदल गया है. पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर देश के लिए काफी अहम है, ऐसे में छात्रों की रिसर्च यहां नए रास्ते खोल सकती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान लेने के लिए कोई सीमा नहीं होती है, अब देश में भी विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस भी खुलेंगे. ताकि भारत के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े.
पीएम मोदी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस क्षेत्र में वक्त बिताया है, ऐसे में अपनी रिसर्च में यहां की समस्याओं को दूर कीजिए. सोलर एनर्जी से टूरिज्म इंडस्ट्री समेत अन्य क्षेत्रो में आपको काम करना चाहिए.
PM मोदी ने IIT गुवाहाटी से अपील करते हुए कहा कि आप अपने यहां एक सेंटर बनाएं जो प्राकृतिक आपदाओं को लेकर काम करे और बचाव के उपाय निकालें. स्थानीय रिसर्च के साथ-साथ ग्लोबल टेक्नोलॉजी का भी ध्यान रखना जरूरी है.