बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं। नेता जहां एक तरफ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
![](https://www.khabarindianetwork.com/wp-content/uploads/2020/10/images-2020-10-23T083736.807_copy_720x520.jpeg)
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिसे मुद्दों की समझ नहीं है, जिसने 10वीं कक्षा भी पास नहीं की वो एक योग्य इंजीनियर, नीतीश कुमार की आलोचना कर रहा है। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन के मौके पर पटना के पटन देवी मंदिर में पूजा की। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है।
तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्याज ने शतक लगा दिया है।
भाजपा वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है। डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती। तेघड़ा विधानसभा में सीपीआई के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब।’