देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 हजार 757 नए केस सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत हो गई. कल 30 हजार 615 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस घटकर 3 लाख 32 हजार 918 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 32 हजार 918 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 10 हजार 413 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 19 लाख 10 हजार 984 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
दिल्ली में 766 नए मामले, पांच की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फीसदी रह गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं, जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई है. यहां 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे. शहर में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है.
अबतक करीब 174 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 174 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 34 लाख 75 हजार 951 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 174 करोड़ 24 लाख 36 हजार 288 डोज़ दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक यानी (1,82,01,563) एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal