देश में पिछले 24 घंटे में आए 35 हजार से ज्यादा नए केस, 440 की हुई मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में दैनिक कोविड-19 मामलों में बुधवार को तेजी देखी गई, क्योंकि पिछले 24 घंटों में 35,178 लोग वायरल संक्रमण के पॉजिटिव पाए गए। जबकि मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्‍या 25,166 दर्ज की गई थी।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 440 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब मरने वालों की संख्या 432,519 हो गई है। देश में कुल केसलोस 32,285,857 हो गया हैं।

कोरोना से 37,169 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में 3,14,85,923 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। हालांकि अभी भी सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,67,415 बनी हुई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com