देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हो चुकी है. अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 32 हजार 424 है, जिसमें 9 हजार 520 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 1 लाख 69 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 53 हजार 106 है. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है. यहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 7 हजार 958 है, जिसमें 3950 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी 53 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना के कुल मामले की संख्या 41,182 पहुंच गई है, जबकि अब तक 1327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में दिल्ली में हालातों पर काबु पाना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है.
महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कोरोना से सबसे अधिक तमिलनाडु प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार को पार कर गया है. कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 661 है, जिसमें 435 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 24 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
गुजरात में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार से अधिक है और यहां अब तक 1477 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 615 है, जिसमें 399 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8268 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी प्रदेश में 4948 एक्टिव केस हैं.