देश में कोरोना मरीजो की संख्या 10431639 पहुची, अब तक 150798 लोगों की हो चुकी मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हल्की से बढ़त हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,222 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ से पार चली गई है। हालांकि कल के मुकाबले कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा गिरा है। पिछले 24 घंटों में 228 लोगों ने दम तोड़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,122 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल यानि शुक्रवार को 18,139 मामले सामने आए थे।

अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। हालांकि एक दिन में 19,253 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

एक दिन में 19,000 से ज्यादा मरीज ठीक होने के बाद अब कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,00,56,651 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 228 लोगों ने अपना दम तोड़ा है और अब देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,50,798 हो गई है। 

इसके अलावा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा आज भी ढाई लाख के आंकड़े से नीचे हैं और 18,222 नए मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय मामले 2,24,190 पर पहुंच गए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com