देश में कोरोना के 36 हजार 571 नए केस दर्ज, 540 लोगों की गई जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अभी बरकार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार 571 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 540 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 हो गई है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है.

वैक्सीन की 57.16 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

देश में अब तक दी गई कोरोना टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से ज्यादा खुराक शामिल हैं. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं.

कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. अगस्त में औसतन 17 लाख से अधिक के रोजाना टेस्ट के साथ, भारत ने अब तक देश भर में 50 करोड़ नमूनों का टेस्ट किया है, जो पिछले 10 करोड़ टेस्ट केवल 55 दिनों में किये गये हैं. 21 जुलाई को भारत ने 45 करोड़ कोविड नमूनों का टेस्ट किया था, जिसने 18 अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com