केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 24,337 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,00,55,560 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 333 मरीजों ने कोविड-19 संक्रमण के चलते अपने जान गंवाई है, जिसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या 1,45,810 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 24,337 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, वहीं रविवार को 26,624 संक्रमित मिले थे। देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 96 लाख को पार कर गई है। सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 25,709 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 96,06,111 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,03,639 है। वर्तमान में कोरोना रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है। जो इस बात सबूत है कि देश में वायरस को लेकर लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ कोरोना नियमों का पालन करना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal