देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर इन दिनों खुशियां छप्पर फाड़कर आ रही हैं. दरअसल, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं. इसी के साथ खबरें यह भी हैं कि ईशा की शादी भी फिक्स हो चुकी हैं, जहां वह परिमल खानदान की बहु बनने जा रही हैं. ईशा इस साल के अंत तक पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
बताया जा रहा है कि ईशा अंबानी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली हैं. ईशा ना सिर्फ ‘केसरी’ में एक्टिंग करेंगी, बल्कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूज भी कर रही हैं. बॉलीवुड के सफल फिल्म मेकर करण जौहर के साथ मिलकर ईशा अंबानी इस फिल्म को प्रोड्यूज करने जा रही हैं. खबरें यह भी थी कि इस फिल्म को पहले सलमान खान प्रोड्यूज करने वाले थे.
अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘केसरी’ ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है, जिसका फर्स्ट लुक भी आ चूका है. बताया जाता है कि सारागढ़ी का युद्ध 12 सितंबर 1897 को ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगानी सेना के बीच लड़ा गया था.