मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। आतंक के खिलाफ भारत की यह बड़ी जीत है। लंबे समय से भारत इस कोशिश में जुटा हुआ था। अब ऐसा होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस वार्ता की। रवीश कुमार ने इस मुद्दे पर कहा, ‘आतंक के मुद्दे पर और देश की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर हम किसी भी देश के साथ सौदेबाजी नहीं करते। चीन ने भी अपने कारण दे दिए हैं कि क्यों उसने इस मामले में समर्थन दिया।’