जिले के बागली में कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विश्राम मंडलोई की अज्ञात आरोपी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मंडलोई अपने खेत के बाहर साए हुए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उनके सिर पर चोट कर जान ले ली।
जब हत्या की जानकारी लगी तो वहां हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।