देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली थाना के ग्राम भीमपुर के सामने भटनी-वाराणसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन के इंजन में मंगलवार को दोपहर बाद करीब दो बजे अचानक आग लग गई। चालक की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों व ग्रामीणों के सहयोग से चालक ने बोगी से इंजन को अलग किया। स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया। इस बीच दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को रवाना किया गया। 

भटनी से वाराणसी जा रही थी पैसेंजर ट्रेन
भटनी से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55123 भटनी से वाराणसी के लिए चली। अभी वह पिवकोल व सलेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच में भीमपुर गांव के समीप पहुंची थी कि अचानक इंजन में आग लग गई। चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक लिया और बोगी को खाली कराने के साथ ही लोगों के सहयोग से बोगी से इंजन को काट कर इंजन को धक्का दिला कर आगे करा दिया। इसके बाद ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को काबू करने की कोशिश की गई।
मौके पर पहुंचे रेल विभाग के अधिकारी
आग की लपटें तेज होने के चलते आग पर अग्निशमन यंत्र से काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। कोतवाल के साथ ही मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए। घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया। रेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस रूट पर कुछ देर में ट्रेनों का संचलन सामान्य हो जाएगा। एसपी एन कोलांची ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal