धरती पर UFO दिखने के कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन ये बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि एलियंस ने धरती पर अपना ठिकाना बना लिया है। गूगल मैप ने उनके ठिकाने की तस्वीरों को कैद भी किया है।
UFO दिखने के सबसे ज्यादा मामले अर्जेंटीना में ही देखे गए हैं। लेकिन ये कोई नहीं जानता था कि अर्जेंटीना के पास ही एलियंस ने अपना ठिकाना बना लिया है।
माना जा रहा है कि नकली दिखने वाला ये द्वीप असल में एलियंस का ठिकाना है। ये इतना बड़ा है कि इसमें कोई भी UFO आसानी से जा सकता है।
लेकिन क्या से सच में एलियंस का ठिकाना है? एलियन हंटर्स तो इसे एलियन का ठिकाना ही बता रहे हैं। अब वैज्ञानिक इस द्वीप पर एलियंस का पता लगाने की योजना बना रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal



