आज कल फिल्मों का ये चलन है कि जब फिल्म ख़त्म हो जाती है तो दर्शकों को उसकी मेकिंग दिखाई जाती है. ऐसा करने में रोहित शेट्टी जैसे सफल डॉयरेक्टर का नाम शामिल है. पर पहली बार ह़ॉलीवुड की एक ऐसी वीडियो आई है जिसमें दिखाया गया है कि सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान फिल्मों कलाकारों को किन अजीबो-गरीब स्थितियों से गुजरना पड़ता है |
भारतीय समाज में जब लोग परिवार के साथ फिल्म देख रहे होते हैं तो सबसे ज्यादा गड़बड़ तब होती है जब अचनाक से जब उसमें कोई रोमांटिक सीन आ जाता है. इससे भी ज्यादा बुरी हलात तब होती है जब इंटिमेट सीन्स आ जाए. आपने कभी सोचा है कि जिन सीन्स को आप घर वालों के साथ बैठकर देख नहीं सकते उनकी शूटिंग में एक्टर्स की क्या हालत होती होगी. पहली बार आई ऐसी एक वीडियो में आप इंटिमेट सीन्स को देखकर हंस पडेंगे।