चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति कान में खुजली की शिकायत से परेशान था, जिसके बाद जब वह अपनी परेशानी लेकर डॉक्टर के पास गया. कई बार आपके पास भी ऐसे ही केस आते हैं जिन्हें आपको जानना पड़ता है और इस पर आप यकीन नहीं कर पाते हैं. हाल ही में ये मामला भी कुछ ऐसा ही है जो सामने आया है. चीन के इस शख्स के कान की जांच की गई तो डॉक्टर खुद भी हैरान रह गया. युवक के लिए यह वाकई बुरे सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि जब डॉक्टर्स ने उसके कान की जांच की तो उन्हें उसके कान में एक जीव दिखाई दिया, जो कि एक मकड़ी थी. आपको भी यकीन नहीं होगा, यह मकड़ी युवक के कान के अंदर अपना जाला तैयार कर रही थी, जिसकी वजह से न सिर्फ उसे खुजली की शिकायत थी, बल्कि सुनने में भी परेशानी हो रही थी. इसी के बाद वो डॉक्टर के पास गया.

चीन के इस युवक का नाम ली बताया जा रहा है. ली को कुछ दिनों से कान में खुजली हो रही थी और ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे उसके कान के अंदर कुछ चल रहा है. इस पर ली अपनी परेशानी लेकर डॉक्टर के पास गया, जिसके बाद डॉक्टर ने माइक्रोस्कोप की मदद से ली के कान के अंदर देखा, तो वह खुद भी हैरान रह गया. जाले के चलते डॉक्टर्स को चिमटी की सहायता से मकड़ी को कान से बाहर निकालने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने सेलाइन सॉल्यूशन की कुछ बूंदें डालीं और इसके बाद मकड़ी को बाहर निकाला जिसके बाद उसे इससे राहत मिली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal