दूसरे चरण के तहत रोहतास जिले में नियुक्त होंगे 2025 शिक्षक

प्रथम चरण के तहत जिले में नियुक्त हुए अध्यापकों का आरंभिक प्रशिक्षण जहां शुरू हो गया है, वहीं दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया भी रविवार से प्रारंभ हो गई।

रविवार से निबंधन व शुल्क भुगतान का कार्य शुरू हो गया। दूसरे चरण में जिले में 2025 शिक्षकों की बहाली होगी, जिसमें विशेष अध्यापक भी शामिल हैं।

दूसरे चरण की बहाली प्रक्रिया को पूरा कराने की दिशा में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग जुट गया है। संभावित परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर उसे बीपीएससी को भेजने की प्रक्रिया शुरू शुरू कर दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन का कार्य 10 से 25 नवंबर तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन निबंधन व भुगतान बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर व विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक किया जाएगा, जबकि दिसंबर में विभिन्न तिथि को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस चरण में बहाल होने वाले शिक्षकों की रिक्ति रोस्टरवार जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालय में भी टीजीटी, पीजीटी शिक्षक की बहाली होगी।

जिले में बहाल किए जाने वाले नए शिक्षकों में डेढ़ सौ से अधिक पद विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया, जबकि 70 दिव्यांग व 34 स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए निर्धारित है।

कक्षावार रिक्ति 

छह से आठ कुल पद : 949

विषय कुल

गणित व विज्ञान    580

सामाजिक विज्ञान 106

हिंदी 36

अंग्रेजी 231

संस्कृत 23

उर्दू 23

कक्षा नौ व दस कुल पद : 553

विषय कुल

हिंदी 112

अंग्रेजी 146

विज्ञान 31

संस्कृत 71

उर्दू 76

फारसी 19

शारीरिक शिक्षा 77

संगीत 22

दृष्टि बाधित 01

श्रवण बाधित 05

अल्प दृष्टि बाधित 07

भाषा व वाच्य बाधित 02

बौद्धिक दिव्यांगता 02

विशेष अधिगम बाधित 01

बहु बाधित 02

कक्षा 11 व 12 कुल पद : 524

विषय पद

रसायन शास्त्र 64

गणित 70

भौतिकी 90

गृह विज्ञान 28

मनोविज्ञान 76

समाज शास्त्र 64

उद्यमशीलता 15

कंप्यूटर 01

अंग्रेजी 82

हिंदी 36

पाली 01

आरक्षण कोड

अनारक्षित 01

अनुसूचित जाति 02

अनुसूचित जनजाति 03

अतिपिछड़ा 04

पिछड़ा वर्ग 05

पिछड़ा वर्ग महिला 06

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 07

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com