शादियों में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने का चलन बढ़ता जा रहा है। आगरा जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में बिहारी के नगला में शुक्रवार को जब एक युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर लाया तो उसे देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हेलीकॉप्टर के लिए गांव में हेलीपैड भी बनाया गया था।

एत्माद्दौला के बिहारी के नगला निवासी राजेश निषाद की शादी मथुरा निवासी भंवर सिंह निषाद की बेटी रोशनी से गुरुवार को हुई थी। शुक्रवार को दूल्हा राजेश निषाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया। हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई।
राजेश निषाद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि मैं अपनी शादी एक यादगार तौर पर करूं। इसी के चलते मैंने अपनी शादी में हेलीकॉप्टर की इच्छा जताई। इस पर पिता ने गुड़गांव की कंपनी का हेलीकॉप्टर बुक करा दिया।
दूल्हे के पिता ने बताया कि हमारा भी एक सपना था कि बेट की शादी धूमधाम से हो, यादगार बने। इसी लिए मैंने हेलीकॉप्टर बुक किया और बहू की विदाई कराई।

गांव के मनोज विश्वनाथ, मोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक उनके गांव में ऐसी कोई शादी नहीं हुई है, जिसमें हेलीकॉप्टर आया हो। आसपास के गांव के लोग यहां पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा-दुलहन को देखने आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal