अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जहां पर तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी को हैरान करता है. इस वीडियो में एक मारूति वैन काफी तेजी से सड़क पर चल रही है तभी एक ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक करती है, लेकिन अचानक ट्रक के सामने से गाड़ी पूरी तरह घूम जाती है और दो पहियों पर खड़ी हो जाती है. हालांकि, इस गाड़ी में सवार ड्राइवर को कुछ नहीं होता है.
सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, ये वीडियो गुजरात के वलसाड का है. यह हादसा सामने से आ रही एक गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी जैसे ही दो पहियों पर रुकती है तो ड्राइवर बाहर आता है और सामने वाली गाड़ी (जिसमें कैमरा था) उसमें से कुछ लोग आते हैं और आपस में बात करना शुरू कर देते हैं.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है. इसे कुछ लोग हादसा कह रहे हैं तो कुछ एक प्लान स्टंट. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि गाड़ी इतनी तेज थी कि अचानक पहिए स्किड हुए और ये हादसा हुआ. लेकिन कई यूजर्स का भी कहना है कि ये एक शानदार स्टंट है.