उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता का परिवार के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का मामला अभी चर्चा में ही है कि आज गोण्डा की एक दुष्कर्म पीडि़ता ने परिवार के सदस्यों के साथ विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पीडि़ता का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उसे गोण्डा में न्याय नहीं मिल रहा है।
गोण्डा के करनैलगंज क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीडि़ता ने अपने पति व बेटे के साथ विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पीडि़त महिला ने गांव के शंकर दयाल उर्फ बब्लू और श्याम कुमार उर्फ बुधई पर तंत्र किया के नाम पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की।
महिला का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल तथा डीजी पुलिस के कार्यालय में वह पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुकी है। इस महिला ने आरिपितों पर समझौते का दबाव बनाने और परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal