उत्तर प्रदेश की महिला व उसकी किशोरी बेटी से दुष्कर्म के आरोप में घिरे आसिफ उर्फ आशु गुरुजी की कहानी भी दाती महाराज से मिलती जुलती है। दरअसल, दाती महाराज कभी दिल्ली में सड़क के किनारे चाय की प्याली उठाता था फिर टेलीविजन पर ज्योतिष की बातें करते-करते नामी बाबा बन गया। इस तरह आशु गुरुजी भाई के बारे में खुलासा हुआ है कि कभी वह जेजे कॉलोनी में साइकिल में पंचर लगाया था।
आशु गुरुजी के बारे में जो जानाकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, वह 90 के दशक के शुरुआती दौर में वजीरपुर स्थित जेजे कॉलोनी में एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। आसपास के लोगों का कहना है कि साइकिल रिपेयरिंग से उसका खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था। थक-हारकर उसने नए धंधों में हाथ आजमाने की कोशिश की। इस दौरान उसने कई तरह के काम करने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाबी ही हाथ लगी। एक दिन योजना बनाकर वह उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में शिफ्ट हो गया और वहां ज्योतिषी के तौर पर काम करने लगा। ज्योतिष का धंधा चमकाने के लिए आशु ने अलग ही अंदाज अपनाया वह दूसरों का भविष्य बताने के दौरान आंखें मूंदे रहता था।
टीवी ने बदल दी आशु की पूरी जिंदगी
ज्योतिष का धंधा आसिफ उर्फ आशु गुरुजी ने कुछ हद तक सराह रोहिल्ला में ही जमा लिया था। इस दौरान उसका इलाके में काफी नाम हो गया था। आशु की महत्वकांक्षा जागी तो कुछ समय बाद ही आसिफ खान ने अपनी दुकान बंद कर दी और फिर टेलीविजन चैनलों के संपर्क में आ गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal