समय अपने साथ बदलाव लेकर आता है और इसके कारण समाज और संस्कृति में भी बदलाव देखने को मिलता है. शादी के समय दुल्हन का भीगी पल्कों से विदा होने का कल्चर अब तेजी से खत्म होता जा रहा है. आज के समय की मॉर्डन दुल्हन शादी समारोह में अब डांस करते हुए एंट्री लेती है बाकी मेहमानों की तरह जमकर उस लाइफटाइम इवेंट का आनंद उठाती है. दिल्ली में फोटो स्टूडियो चलाने वाली प्रियंका कंबोज चोपड़ा ने हाल ही में एक ऐसी दुल्हन की वीडियो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरसअल इस वीडियो में रशिका यादव ब्राइडल चोली, मेहंदी से रचे हाथ और जींस में नजर आ रही हैं. अब आप भी कहेंगे कि शादी में दुल्हन को डेनिम की क्या जरुरत? चलिए अब आपको बता ही दें इस वीडियो के पीछे का राज क्या है. फोटोग्राफर प्रियंका ने बताया कि वेडिंग शूट में रशिका ने अपने इस बेहद यूनिक आऊटफीट में पंजाबी गाने पर भंगड़ा किया. प्रियंका ने कहा ”रशिका को डांस करता देख मैं खुद को उन्हें कैमरे में शूट किए बिना रोक नहीं पाई. ”
इस वीडियो में रशिका हाथ में चूड़ा पहने बैली डांसिंग भी करती नजर आ रही है. इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर पोस्ट करने के 20 घंटे के अंदर इसे 4.3 लाख बार देखा गया और अब तक इसे 7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि रशिका डांस में माहिर हैं जो पिछले 16 साल से कत्थक करती आ रही हैं. प्रियंका कंबोज ने एनडीटीवी से कहा ”मुझे अपने काम से बेहद प्यार है. मुझे पसंद है जब मेरे काम को बेशुमार लोकप्रियता मिलती है.” बता दें कि रशिका और मयंक की शादी सोमवार को ही हुई है.
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal