दुबई का रोबोट पुलिसवाला, शरीफों को सैल्यूट करेगा, क्रिमिनल्स का पीछा…

दुबई पुलिस अपना दमखम दिखाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती है. कुछ दिन पहले हमने आपको जानकारी दी थी कि दुबई पुलिस के पास शहर में पैट्रोलिंग करने के लिए Ferrari और Lamborghini जैसी कारें मौजूद हैं. अब दुबई पुलिस ने नया सरप्राइज दिया है. यहां नए रोबोटिक पुलिस को पेश किया गया है.

 दुबई का रोबोट पुलिसवाला, शरीफों को सैल्यूट करेगा, क्रिमिनल्स का पीछा...

ये रोबोट बिल्कुल पुलिस ऑफिसर वाले काम करेगा. ये नीचे लगे चक्कों पर चलेगा. इसे दुबई पुलिस के यूनिफॉर्म में ही डिजाइन किया गया है. ये रोबोट हाथ भी मिलाता है और पुलिस वालों जैसा सैल्यूट भी करता है . इसे टूरिस्ट स्पॉट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

ये रोबोट 2011 में PAL रोबोटिक्स द्वारा डिजाइन किए गए REEM रोबोट का ही मोडिफाइड वर्जन है. ये अपराधियों के चेहरे पहचान लेगा और इसे पुलिसिया रिकॉर्ड से रिचेक भी कर लेगा. ये कार के नंबर प्लेट स्कैन कर लेगा और संबंधित विभाग को इसकी सूचना भी पहुंचा देगा. ये रोबोट नौ भाषाओं में बात भी कर सकता है.

लोग इस रोबोट के चेस्ट में लगे स्क्रीन पर क्राइम कि रिपोर्ट भी दर्ज कर सकते हैं. ये रोबोट किसी अपराधी का पुलिस के आने तक पीछा करने में भी सक्षम है. ये अपने अंदर लगे कैमरे की मदद से किसी भी हादसे की लाइव तस्वीरें पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचा देगा.

दुबई पुलिस में स्मार्ट सर्विसेस के हेड, ब्रिगेडियर खालिद अल-रज्जूकी का कहना है, ‘हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक हमारे कुल पुलिस फोर्स में 25 फिसदी रोबोट हों.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com