दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ग्वांगझोउ बायुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तक बाजार में खलबली मचाते हुए 5जी बेस स्टेशन शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत के साथ ही यह देश का पहला 5जी सुविधा वाला हवाई अड्डा भी बन गया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस नेटवर्क की रफ्तार वर्तमान 4 जी नेटवर्क से करीब 50 गुना अधिक तेज बताई जा रही है जो 1.14 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक भी जा सकती है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बेस स्टेशन का निर्माण चीन में यूनिकॉम के ग्वांगझोउ शाखा द्वारा किया गया है. ग्वांगझोउ बायुन दक्षिण चीन का एक प्रमुख हवाई अड्डा है, जहां 90 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों के विमानों का आना-जाना लगा रहता है.
चीन में 5G…
हाल ही में आए एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि चीन में तकरीबन 1.8 अरब मोबाइल फोन यूजर्स हैं और यहां का हाई स्पीड 5G नेटवर्क 1 सेकेंड में 20 गीगाबाइट्स तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. जबकि 4G की मौजूदा स्पीड से 1 Gbps ज्यादा है. मतलब कि आने वाले समय में दुनिया 5G की दीवानी हो जाएगी. खास बात यह हैं कि कुछ समय पहले ऐसी जानकारी भी आई थी कि चीन 2025 तक विश्व का सबसे बड़ा 5जी बाजार बन सकता है, यहां मौजूदा समय में 43 करोड़ 5जी कनेक्शन वाले यूजर्स हैं.